फुझोउ : सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जापान के हीरोयूकी इंडु और यूता वतानाबे की जोड़ी को 66 मिनट तक चले मुकाबल में 21-18, 21-23, 21-11 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया.
ये भी पढ़े- India vs Bangladesh : टीम इंडिया ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
सात्विक-चिराग की जोड़ी की जापानी जोड़ी के खिलाफ ये लगातार दूसरी जीत है. भारतीय जोड़ी ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में भी जापानी जोड़ी को हराया था.