हैदराबाद :भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने अपने पति और मशहूर भारतीय शटलर पी कश्यप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वे हिंदी गाना गा रहे हैं. आपको बता दें कि इस कपल ने 14 दिसंबर को शादी की पहली सालगिराह मनाई थी. कश्यप ने विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का गाना 'इश्क सूफियाना' गाना गाया था.
पति कश्यप ने गाया 'इश्क सूफियाना' तो नेहवाल ने शेयर की वीडियो, जरूर देखें - पारुपल्ली कश्यप
साइना नेहवाल ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनकी शटलर पति पारुपल्ली कश्यप हिंदी गाना गा रहे हैं.
![पति कश्यप ने गाया 'इश्क सूफियाना' तो नेहवाल ने शेयर की वीडियो, जरूर देखें p kashyap](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5534036-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
p kashyap
यह भी पढ़ें- DDCA की एजीएम में हुई मारपीट, गंभीर ने एसोसिएशन को भंग करने की मांग की
साल 2005 से ही ये दोनों शटलर राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद से बैडमिंटन सीखा करते थे. उन्होंने 10 साल एक दूसरे को डेट किया था. उन्होंने पिछले साल ही 14 दिसंबर को शादी की थी. 2012 लंदन ओलंपिक्स में ब्रोंज मेडल जीतने के बाद ही उन्होंने सुर्खियां बटोरनी शुरू की थी.