नई दिल्ली :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के मामले में मुश्किल स्थिति में हैं लेकिन उनके पति और मेंटोर पारुपल्लि कश्यप का मानना है कि आगामी हफ्तों में कुछ अच्छे प्रदर्शन के दम पर वो इस दौड़ में शामिल हो जाएंगी.
साइना के टोक्यो जाने पर पति कश्यप ने जताया भरोसा, बताया आगे बढ़ने का प्लान
टोक्यो का टिकट पाने के लिए संघर्ष कर रहीं साइना नेहवाल के पति और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का कहना है कि आने वाले दिनों में वे दमदार वापसी करेंगी.
विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता (2015) साइना लगतार चौथी बार ओलंपिक में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं है. बीडब्ल्यूएफ के नियमों के मुताबिक, 28 अप्रैल को शीर्ष 16 रैंकिंग में रहने वाले खिलाड़ी ओलंपिक टिकट पाने के हकदार होंगे.
एकल वर्ग में एक देश के अधिकतम दो खिलाड़ियों को ही ओलंपिक में खेलने का मौका मिलेगा. कश्यप ने शुक्रवार को कहा,"ये मुश्किल होता जा रहा. स्पेन मास्टर्स (18 से 23 फरवरी) शुरू होने में अभी दो सप्ताह का समय है. ये काफी अहम समय है. उसे अपना आत्मविश्वास हासिल करना होगा. मुझे लगता दो-तीन सप्ताह में अच्छे प्रदर्शन से वह इस दौड़ में शामिल हो सकती हैं लेकिन उनके शरीर को उनके साथ की जरूरत होगी."
यह भी पढ़ें- ISL-6 : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए चेन्नइयन और ब्लास्टर्स के बीच होगी भिड़ंत
कश्यप ने कहा कि उनकी पत्नी के नाम अभी 49000 अंक है जबकि उसे क्वॉलीफिकेशन हासिल करने लिए लगभग 53000 अंक तक पहुंचना होगा. उन्होंने कहा,"उसे ऑल इंग्लैंड के साथ दूसरे टूर्नामेंट्स में अंक हासिल करने होंगे. अगर वो चार टूर्नामेंट्स के क्वॉर्टरफाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं तो ये संभव है. आने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर खेल कर वो इसे हासिल कर सकती हैं."