हैदराबाद: साइना ने महिला एकल के शुरूआती दौर में आयरलैंड की रशेल डाराग को सीधे गेमों में महज 21 मिनट में रशेल को 21-9 21-5 से शिकस्त दी. अब उनका सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा.
पारुपल्ली कश्यप को फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने 7-21, 17-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं किरण ने प्रणय को 13- 21, 21 -16, 23 -21 से मात दी. अब उनका सामना फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा. चिराग सेन भी इंडोनेशिया के चिको औरा डी वार्डोयो को 21-13, 21-12 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए.