दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पारुपल्ली कश्यप ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से हुए बाहर, तोमा जूनियर ने दी मात - Srikanth make winning starts

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजता साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से शुरू किया, जबकि वहीं पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से हारकर बाहर हो गए.

Parupalli
Parupalli

By

Published : Mar 25, 2021, 12:12 PM IST

हैदराबाद: साइना ने महिला एकल के शुरूआती दौर में आयरलैंड की रशेल डाराग को सीधे गेमों में महज 21 मिनट में रशेल को 21-9 21-5 से शिकस्त दी. अब उनका सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा.

पारुपल्ली कश्यप को फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने 7-21, 17-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं किरण ने प्रणय को 13- 21, 21 -16, 23 -21 से मात दी. अब उनका सामना फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज से होगा. चिराग सेन भी इंडोनेशिया के चिको औरा डी वार्डोयो को 21-13, 21-12 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए.

साइना नेहवाल

शीर्ष भारतीय पुरूष खिलाड़ी और नंबर एक वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 25 मिनट में 21-15 21-10 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- ओरलियांस मास्टर्स: दूसरे दौर से हारकर बाहर हुए एच एस प्रणय

प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने आस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिपसिट्स और सेरेना यू यियोंग को 21-7 21-18 से मात दी. अब भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के निकलास नोहर और अमाली मागेलंड की जोड़ी से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details