ऑर्लियन्स (फ्रांस) :भारत के कृष्ण प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पांजला ने शनिवार को यहां ऑर्लियन्स मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इन दोनों ने केवल 35 मिनट में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21-17, 21-17 से हराया.
हालांकि, अन्य भारतीयों ने महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और आठवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा.