दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस के चलते बढ़ी साइना नेहवाल की चिंता, कहा- ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए अतिरिक्त समय चाहिए

साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने बीडब्ल्यूएफ और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अगर कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं तो क्वॉलिफिकेशन समय बढ़ाया जा सकता है. ये उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाइ करने के करीब हैं.'

Saina Nehwal
Saina Nehwal

By

Published : Mar 1, 2020, 2:39 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:38 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट रद्द होने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को क्वॉलिफिकेशन समय को बढ़ाना चाहिए.

घातक कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अब तक चार ओलंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं जिसमें चीन मास्टर्स (25 फरवरी से एक मार्च), वियतनाम अंतरराष्ट्रीय चैलेंज (24 से 29 मार्च), जर्मन ओपन (तीन से आठ मार्च) और पोलिश ओपन (26 से 29 मार्च) शामिल हैं.

कोरोना वायरस से प्रभावित खेल

साइना ने बीडब्ल्यूएफ और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अगर कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट रद्द हो रहे हैं तो क्वॉलिफिकेशन समय बढ़ाया जा सकता है. ये उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाइ करने के करीब हैं.'

लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना 'रेस टू तोक्यो' सूची में अभी 22वें स्थान पर चल रही हैं और टोक्यो में जगह बनाने के लिए उन्हें कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे.

ट्वीट

साइना के पति और 2014 के राष्ट्रमंडल चैंपियन कश्यप तथा दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत क्रमश: 24वें और 21वें स्थान पर हैं. इन खिलाड़ियों के पास अब प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड टूर्नामेंट (11 से 15 मार्च) के जरिए अंक जुटाने का मौका है.

इस टूर्नामेंट के विजेता को 12000 रैंकिंग अंक मिलेंगे. इसके बाद स्विस ओपन, इंडिया ओपन (सुपर 500), मलेशिया ओपन (सुपर 750) और सिंगापुर ओपन (सुपर 500) होने हैं. क्वॉलिफिकेशन समय 28 अप्रैल को खत्म होगा.

ट्वीट

स्पेन मास्टर्स के दौरान पीठ में लगी चोट से उबर रहे कश्यप ने ट्वीट किया, 'स्पेन मास्टर्स से सिंगापुर ओपन तक सात प्रतियोगिताएं थी. एशियाई चैंपियनशिप भी थी. अब जर्मन ओपन रद्द हो गया है और स्विस ओपन पर भी संदेह है. सिंगापुर और मलेशिया ओपन को लेकर भी चिंताएं हैं. यह उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो अभी क्वॉलिफिकेशन के करीब हैं.'

टोक्यो ओलंपिक

चीन के वुहान शहर से फैले घातक कोरोना वायरण के कारण अब तक 3000 के करीब लोग मारे जा चुके हैं और दुनिया भर में लगभग 83000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि शुक्रवार को कहा था कि फिलहाल ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन समय को लेकर उसकी बदलाव की कोई योजना नहीं है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details