दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड महिला ओपन का खिताब - इंग्लैंड ओपन

नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को थाई चैलेंजर पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-12, 21-16 से हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल का खिताब जीता.

Nozomi Okuhara
Nozomi Okuhara

By

Published : Mar 22, 2021, 9:04 AM IST

बर्मिंघम: जापान की दूसरी वरीयता प्राप्त नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को थाई चैलेंजर पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है. नोजोमी ने चोचुवोंग को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-16 से हराया.

वीडियो

फाइनल मैच में जापानी खिलाड़ी ने पोर्नपावी पर दवाब बनाए रखा और उन्हें कोई मौका नहीं दिया.

खिताब जीतने के बाद नोजोमी ओकुहारा ने कहा, ''मैं एक बार फिर से ऑल इंग्लैंड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं. मैंने फाइनल को भी अन्य मैचों की तरह ही लिया, लेकिन मैं अपने शॉट्स को पीछे की तरफ खेलना चाहती जो मेरे काम भी आया. पोर्नपावी पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन का फाइनल खेल रही थी और मुझे ऐसा लगता है कि उनके ऊपर थोड़ा दबाब जरूर था.''

Watch: ली जी जिया ने एक्सेलसन को हराकर जीता इंग्लैंड ओपन का खिताब

उन्होंने आगे कहा, ''जब पांच साल पहले मैंने यहां ये खिताब जीता था, तब कोई दबाव नहीं था. इस बार में महिला एकल में शीर्ष पांच में हूं, तो कहा जा सकता है कि चीजें बदल गई हैं. मगर मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि मेरा खेल उच्च दर्ज का रहा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details