दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साइना ने थॉमस और उबेर कप के आयोजन पर उठाए सवाल - कोविड-19 महामारी

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अगले महीने होने वाले थॉमस और उबेर कप के समय को लेकर रविवार को चिंता व्यक्त की और पूछा कि क्या कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच इसका आयोजन सुरक्षित होगा?

Former world number one Saina Nehwal
Former world number one Saina Nehwal

By

Published : Sep 13, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : सात देशों के दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट से हटने के बाद साइना ने चिंता व्यक्त की है. मार्च में इस महामारी के कारण बंद बैडमिंटन गतिविधियों के बाद थॉमस और उबेर कप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन की वापसी होगी. इनका आयोजन डेनमार्क में तीन से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा.

साइना नेहवाल का ट्वीट

साइना ने ट्वीट किया, ''सात देशों ने महामारी के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है... क्या इस दौरान इस टूर्नामेंट का आयोजन करना सुरक्षित होगा?'' इस टूर्नामेंट से कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग हट चुके हैं.

भारत की तैयारियों पर भी इस महामारी का असर पड़ा है. हैदराबाद में प्रस्तावित अभ्यास शिविर रद करना पड़ा क्योंकि खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा निर्धारित क्वारंटीन की शर्तों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू करेंगी. उन्होंने पहले व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इससे हटने का फैसला किया था लेकिन महासंघ के मनाने पर इसे बदल दिया.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) का ट्वीट

हालांकि विश्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का निर्णय लिया. बैडमिंटन विश्व महासंघ को महामारी के कारण अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में बार बार बदलाव करना पड़ रहा है. उसने कहा है कि टूर्नामेंट के प्रतिभागियों के पास अगर नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट है तो उन्हें डेनमार्क में पहुंचने के बाद क्वारंटीन में नहीं रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details