दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE INTERVIEW : सिर्फ खिलाड़ी नहीं कोचों का भी रखना होगा ध्यान : पुलेला गोपीचंद

भारत में बैडमिंटन के विस्तार को लेकर भारतीय बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि एक सिस्टम बनना चाहिए, जिसमें खिलाड़ियों और कोचों पर प्रशासन विशेष ध्यान दे सके.

pullela gopichand

By

Published : Jul 27, 2019, 3:44 PM IST

हैदराबाद : भारतीय बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि ओलंपिक में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बैडमिंटन के लिए एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिसमें खिलाड़ियों समेत कोचों पर भी ध्यान दिया जा सके.

ईटीवी से खास बातचीत के दौरान भारतीय बैडमिंटन के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से आपको क्या उम्मीद है?


'पिछले ओलंपिक की बात करें तो हर बार एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों से देखने को मिला है. हालांकि विश्व स्तर पर कॉम्पटिशन बढ़ गया है लेकिन हमारे खिलाड़ी भी अच्छा खेल रहे हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि रियो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन इस बार खिलाड़ी करेंगे'.



बैडमिंटन का विस्तार कैसे होगा

EXCLUSIVE INTERVIEW : विदेशी कोचों के रवैये पर भड़के नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, दिया बड़ा बयान



सेंटर्स, कोचिंग एकेडमी, टैलेंट ये सभी जगह पर उपलब्ध हो सकते हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों से उभरकर आ रहे हैं. उनको सिस्टम की जरुरत है. जिससे उनको पता हो कि उनको शीर्ष पर पहुंचने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी और किस तरह करनी होगी. कोचों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए. साउथ में टैलेंट है लेकिन नार्थ में और भी शानदार खिलाड़ी हैं. अभी भी देश में बैडमिंटन के लिए कोच और अधिक संसाधनों की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details