दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एन. सिक्की रेड्डी, फिजियो का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव, बैडमिंटन शिविर 17 अगस्त से - बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर

एन. सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और इसके बाद बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत 17 अगस्त से होगी.

N Sikki Reddy
N Sikki Reddy

By

Published : Aug 15, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : एन. सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी का कोविड-19 टेस्ट एक सप्ताह पहले टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन दोनों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे. इसके बाद हैदराबाद की गोपीचंद अकादमी को सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था.

एन. सिक्की रेड्डी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया, "बैडमिंटन खिलाड़ी सिक्की रेड्डी और फिजियोथैरेपिस्ट किरण सी, जो हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में लगाए गए राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, उनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया और दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है."

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

बयान के मुताबिक, "उनका दोबारा टेस्ट कराने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि दोनों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे और उनके परिवार के लोग भी कोविड-19 निगेटिव निकले." इसके बाद बैडमिंटन टीम के कोच गोपीचंद ने कहा, "चूंकि शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी कोविड निगेटिव आए हैं, हमने फैसला किया है कि हम एसओपी के मुताबिक शिविर लगाएंगे. अकादमी में ट्रेनिंग की शुरुआत 17 अगस्त सोमवार से होगी."

बैडमिंटन खिलाड़ी एन. सिक्की रेड्डी

राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत सात अगस्त से होनी थी. सिक्की के अलावा इस शिविर में पीवी. सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत. कुछ दिनों में सायना नेहवाल भी कैम्प में जुडेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details