मुंबई : तोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट हासिल करने की कोशिश में लगी युगल विशेषज्ञ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने शनिवार को कहा कि वे आगामी सत्र के लिए फिटनेस और ताकत हासिल करने पर काम कर रही है.
बैडमिंटन के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन का समय 29 अप्रैल 2019 से शुरू हुआ है जो 26 अप्रैल 2020 तक चलेगा जबकि कोटा तय करने के लिए 30 अप्रैल को रैंकिंग सूची का प्रकाशन होगा.
महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाकर खेलने वाली अश्विनी ने कहा, 'मेरा ध्यान शरीर को मजबूत बनाने और फिट रहने के साथ ऐसे बुनियादी अभ्यासों पर अधिक काम करने का जिससे मजबूती मिले.'
'मेरा ध्यान अपनी फिटनेस और ओलंपिक कोटा हासिल करने पर है'
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा है कि उनका ध्यान शरीर को मजबूत बनाने और फिट रहने के साथ ऐसे बुनियादी अभ्यासों पर अधिक काम करने पर है जिससे मजबूती मिले.
ये भी पढ़े- सऊदी अरब की पहली महिला रेसर रीमा जुफ्फाली
लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में ज्वाला गुट्टा के साथ जोड़ी बनाकर भाग लेने वाली अश्विनी ने कहा, 'सिक्की रेड्डी के साथ मेरी जोड़ी अच्छी है. हमने शीर्ष 10 खिलाड़ियों के साथ करीबी मुकाबले खेले है. दुर्भाग्य से हमें पहले दौर में मुश्किल मैच मिले जिसमें हम ज्यादातर मुकाबले हार गए.'
राष्ट्रमंडल खेलों 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा कि युगल में दोनों खिलाड़ियों को सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है.
उन्होंने कहा, 'नतीजा हासिल करने में समय लगता है. खासकर युगल में ये थोड़े समय में नहीं होता है. अब खेल में भी काफी बदलाव आ गया है. पहले ज्यादातर जोड़िया डिफेंस या आक्रमण में से किसी एक में अच्छी होती थी लेकिन अब वे दोनों विभाग तें अच्छे हैं.'