दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : डच जूनियर इंटरनेशनल में जीते मानसी, रवि - डच जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रवि ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी डच जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

Dutch junior badminton tournament
Dutch junior badminton tournament

By

Published : Feb 27, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:36 PM IST

हर्लेम (नीदरलैंड्स) : हरियाणा के रवि ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के कियान यु ओवइ को 21-7, 21-15 से मात दी.

मानसी का सामना केटलिन क्रुस से होगा

महिला एकल वर्ग में मानसी सिंह ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की जोहाना होफलर को 21-7, 21-10 हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. दूसरे दौर में मानसी का सामना केटलिन क्रुस से होगा.

रवि और कियान यु ओवइ के मैच का रिजल्ट

अन्य भारतीयों में रोहन गुरबानी ने रूस के इगोर बोरिसोव को 21-15, 21-15 से और प्रणव राव गंधम ने जर्मनी के जार्ने श्लेवोइगट को 21-12, 21-9 से मात दी.

श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला की जोड़ी को मिली हार

वहीं, साई विष्णु पुलेला ने ब्राजील के राफेल फारिया के तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-13 शिकस्त दी.

महिला युगल में श्रुति मिश्रा और शैलजा शुक्ला की जोड़ी को इंडोनेशिया की लैनी तारिया मायासारी और जेसिता पुतरी मियांतोरो की जोड़ी से 9-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details