कुआलालम्पुर: इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जोनाथान ने गुरुवार को दूसरे दौर के मैच में विश्व नंबर एक जापान के केंटो मोमोटा को 22-20, 21-15 से मात दी. यह मैच सिर्फ 46 मिनट तक चला.
अंतिम-8 में उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और चीन के लु गुआंगजु के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
वहीं महिला एकल वर्ग में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने थाइलैंड की बुसानान ओंगबामरनगफान को 21-16, 21-14 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अगले दौर में वह थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन और झांग वेइवान के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिडेंगी.
केंटो मोमोटा (शॉट लगाते हुए) इस टूर्नामेंट में भारत की पी.वी. सिंधु का सामना दक्षिण कोरिय की सुंग जी ह्यून से होगा. वहीं मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा, एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी कोर्ट पर उतरेगी. पुरुष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत अपनी किस्मत आजमाएंगे.