नेनिंग: मिश्रित टीम चैंपियनशिप में अब तक एक भी पदक न जीत पाने वाली भारतीय टीम के लिए मलेशिया के खिलाफ स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एकल वर्ग और सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग का मैच जीता. इसके अलावा, अन्य तीन मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा.
पहले मैच में सात्विसाईराज रैंकीरेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना गोह शेवोन एवं लाइ जीमी से हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को 16-21, 21-17, 24-22 से अपने नाम किया.
बैडमिंटन : सुदीरमन कप में 3-2 से मलेशिया से हारा भारत - बैडमिंटन
भारतीय बैडमिंटन टीम को जारी सुदीरमन कप के अपने पहले मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
Pv sindhu
पुरुष एकल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी। समीर वर्मा को इस मुकाबले में विपक्षी टीम के ली झी जिया के खिलाफ 13-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी.