नई दिल्ली: मेइसनाम मेइराबा लुवांग ने अंडर-19 बालक वर्ग कोरिया जूनियर ओपन इंटरनेशनल चैलेंज-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मणिपुर के रहने वाले इस टॉप सीड खिलाड़ी ने कोरिया के ही ला हाक जू को मात दे खिताब अपने नाम किया.
मेइराबा ने ये मैच 36 मिनट में 21-10, 21-13 से जीता.