दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेइसनाम मेइराबा ने जीता कोरिया जूनियर ओपन का खिताब - मेइसनाम मेइराबा लुवांग

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मेइसनाम मेइराबा लुवांग ने कोरिया जूनियर ओपन इंटरनेशनल चैलेंज-2019 के फाइनल में कोरिया के ही ला हाक जू को हराकर खिताब जीत लिया है.

मेइसनाम

By

Published : Nov 2, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: मेइसनाम मेइराबा लुवांग ने अंडर-19 बालक वर्ग कोरिया जूनियर ओपन इंटरनेशनल चैलेंज-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मणिपुर के रहने वाले इस टॉप सीड खिलाड़ी ने कोरिया के ही ला हाक जू को मात दे खिताब अपने नाम किया.

मेइराबा ने ये मैच 36 मिनट में 21-10, 21-13 से जीता.

ट्वीट

वहीं आठवीं सीड सतीश कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. सतीश को मेइराबा ने सेमीफाइनल में 21-16, 22-24 से हराया था.

जूनियर रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-9 मेइराबा ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और सिर्फ एक ही गेम गंवाया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details