चॉन्गकिंग :चीन की स्टार शटलर ली जुई रुई ने बैडमिंटन को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. वे अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं नजर आएंगी. इस बात की पुष्टि गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ ने की है.
28 वर्षीय चीनी शटलर ने 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. रियो ओलंपिक में चोटिल होने से पहले वे सबसे हावी खिलाड़ियों में एक गिनी जाती थीं. उन्होंने साल 2010 में भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल और अपनी हमवतन लिउ जिन को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में हराया था.
उसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही जाता रहा. वे दुनिया की ऐसे खिलाड़ियों में शुमार हो गईं जिन्हे् हराना बेहद मुश्किल था. लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से पहले उन्होंने 2012 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सभी गेम जीते थे.
पूर्व विश्व चैंपियन ली जुई रुई ने लिया संन्यास, 2012 में जीता था ओलंपिक गोल्ड - ली जुई रुई
2012 लंदन ओलंपिक्स में चीन की ली जुई रुई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी बीडब्ल्यूएफ ने दी है.
Li Xue Rui
यह भी पढ़ें- ब्रायन लारा ने बांधे भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफों के पुल, कहा- ये अविश्वसनीय है
ली के नाम 14 सूपरसीरीज टाइटल्स हैं और साल 2013 में वो बीडब्ल्यूएफ फीमेल प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब भी मिला था.