नई दिल्ली : कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने मिस्र में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. महिला युगल में कुहू गर्ग व संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
गैर वरीय कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने रविवार को फाइनल में हमवत उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को 21-16, 22-20 से हराकर खिताब जीता.