नई दिल्ली: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर को जापान में होने वाले आगामी टोक्यो पैरालंपिक के लिए एमएएसएच6 वर्ग में पुरुष एकल स्पर्धा के लिए ओलंपिक कोटा आवंटित किया गया है.
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने नागर को ओलंपिक कोटा आवंटित किया है. राजस्थान के जयपुर के रहने वाले नागर ने इसपर खुशी व्यक्त करते हुए एक मीडिया हाउस से कहा, "मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैंने पिछले एक साल से कड़ी मेहनत की है और टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करना मेरे लिए एक सपने की तरह था."