दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Korea Masters : पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुए सौरभ वर्मा, समीर वर्मा को मिली बाई - कोरिया मास्टर्स

कोरिया मास्टर्स के शुरूआती दौर में आज समीर वर्मा, सौरभ वर्मा और किदांबी श्रीकांत का मुकाबला हुआ जिसमें सौरभ वर्मा पहले ही दौर से हारकर बाहर हुए वहीं समीर को बाई मिली. दूसरी ओर श्रीकांत ने दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की.

Korea Masters

By

Published : Nov 20, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:18 PM IST

कोरिया : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा कोरिया मास्टर्स के पुरूष एकल वर्ग के पहले ही राउंड में कोरिया के किम-डोंगून के हाथों 13-21, 21-12, 21-13 से हारकर बाहर हो गए. वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा को पहले ही दौर में बाई मिल गई है जिसके चलते वो दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

समीर वर्मा
समीर का पहले दौरे में जापान के काजूमाका सकाई से सामना हुआ था जिसमें पहले ही सेट के दौरान जापानी खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गए. जिसके बाद समीर को बाई मिल गई अब उनका अगला मुकाबला कोरिया के किम-डोंगून से होगा जिन्होंने सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में हार का स्वाद चखाया था.बता दें कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को हराकर कोरिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. किदांबी ने वोंग विंग को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से मात दी.विश्व रैंकिग में 11वें पायदान के भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की. किदांबी का अगले दौर का मुकाबला जापान के कांता तुसुनेमा से होगा जो विश्व रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं.
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details