चेन्नई:केरल की किरण जॉर्ज और छत्तीसगढ़ की महिला शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप ने बुधवार को अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल में विरोधियों पर सीधे गेम में जीत दर्जकर खिताब पर कब्जा कर लिया. पुरुष एकल का फाइनल आक्रामक 21 वर्षीय डे के खिलाफ था, जो कोर्ट पर शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं. वहीं, किरण ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जब उन्होंने शुरुआती गेम में 7-1 की बढ़त बना ली और मैच को अपने नियंत्रण में कर लिया.
इसके बाद, विश्व के 57वें नंबर के डे को किरण ने 39 मिनटों में 21-17, 21-12 से हरा दिया. महिला एकल का फाइनल भी एकतरफा रहा, क्योंकि कश्यप ने क्वॉलीफायर तान्या पर अपना दबदबा बनाया, जिन्होंने शुरू से ही सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा को हराया था.
यह भी पढ़ें:शाबाश भारत के शेर! एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाक को 4-3 से धूल चटाई, जीता ब्रॉन्ज