हैदराबाद : मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में युवा हर्षिल दानी 22 स्थान की छलांग लगाकर 89वें स्थान पर पुहंचने में कामयाब हुए. डच इंटरनेशनल में उनकी खिताबी जीत से दानी की रैंकिंग बढ़ गई थी.
पारुपल्ली कश्यप 39वें स्थान पर पहुंचे
हैदराबाद : मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में युवा हर्षिल दानी 22 स्थान की छलांग लगाकर 89वें स्थान पर पुहंचने में कामयाब हुए. डच इंटरनेशनल में उनकी खिताबी जीत से दानी की रैंकिंग बढ़ गई थी.
पारुपल्ली कश्यप 39वें स्थान पर पहुंचे
पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले समीर वर्मा 1 स्थान बढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप भी तीन स्थानों का सुधार कर 39 वें स्थान पर पहुंच गए. हाल में पोलिश ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य सेन भी दो स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय क्रमश: 20वें और 21वें स्थान पर बरकरार हैं. पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये दोनों क्रमश: छठे और नौवें स्थान पर हैं.