दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Orleans Masters: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत - मारिए बातोमेने

किदांबी श्रीकांत ने राउंड-16 के मुकाबले में मलेशिया के चिएम जून वेई को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 22-20 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

Orleans Masters
Orleans Masters

By

Published : Mar 26, 2021, 1:24 PM IST

ऑर्लियंस (फ्रांस): भारत के किदांबी श्रीकांत यहां चल रहे ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. श्रीकांत ने राउंड-16 के मुकाबले में मलेशिया के चिएम जून वेई को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 22-20 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

श्रीकांत से पहले सायना नेहवाल और ईरा शर्मा ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत कर महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

ओरलियांस मास्टर्स: दूसरे दौर से हारकर बाहर हुए एच एस प्रणय

सायना ने गुरुवार को राउंड 16 मुकाबले में फ्रांस की मारिए बातोमेने को 18-21, 21-15, 21-10 से हराया.

महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में ईरा ने बुल्गारिया की मारिया मितसोवा को 21-18, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी.

इस बीच, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा तथा पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

मिश्रित युगल में कपिला और अश्विनी ने इंग्लैंड की जोड़ी कालुम हेमिंग और विक्टोरिया विलियम्स को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-18 से हराया.

बैडमिटन : सायना और ईरा ओरलियांस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

पुरुष युगल मुकाबले में कृष्णा और पंजाला ने डेनमार्क की जोड़ी क्रिस्टियन होल्डट क्रेमेर और मार्कक्स रिदहज को सिर्फ 28 मिनट में 21-17, 21-13 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details