बासेल (स्विट्जरलैंड) : बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में सातवीं सीड किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी.
Badminton World Championship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे दौर में पहुंचे - किदाम्बी श्रीकांत
भारत के अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय सोमवार से यहां शुरू हुई बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.
श्रीकांत ने ये मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.
श्रीकांत ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम को 21-16 से जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया, जिससे खेल तीसरे गेम तक जा पहुंचा.
श्रीकांत ने तीसरे गेम में शुरू से ही अपनी बढ़त को बनाए रखा और एक समय उन्होंने 10-1 की बढ़त कायम कर ली. आयरलैंड के खिलाड़ी इस दौरान चोटिल भी हो गए, जिससे उन्हें मेडिकल लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें- बीसीसीआई जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ की मदद को तैयार: इरफान
भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे की जोड़ी को मात दी. भारतीय महिलाओं ने ये मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया.
दूसरे दौर में ये जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी. जापानी जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला है.