बैंकॉक :भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की.
पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया. श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गए थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गए है.
अगले दौर में उनका सामना आंद्रेस एंटोनसेन और टानोनंग्साक साएनसोमबूनसुक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
इसका अलावा विश्व चैम्पियन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने भी टोयोटा थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओनगबामुरानफान को मात दी. सिंधु ने बुसानन को 21-17, 21-13 से हराया. यह मैच 43 मिनट तक चला.
सिंधु ने बुसानन के खिलाफ 8-6 की बढ़त बनायी लेकिन थाई खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और एक समय वह 13-9 से आगे थी. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि धैर्य बनाए रखा और जल्द ही 18-16 से आगे हो गयी और फिर पहला गेम अपने नाम किया.
सिंधु दूसरे गेम में अधिक प्रतिबद्ध दिखी. उन्होंने 7-2 से बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-5 से आगे थी. सिंधु ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-8 से बढ़त हासिल की. आखिर में उनके पास सात मैच प्वाइंट थे और उन्होंने करारा स्मैश जमाकर जीत दर्ज की.