फोझाउ :मौजूदा चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को हराकर रविवार को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना पुरुष एकल खिताब बरकरार रखा.
केंटो मोमोटा ने जीता चीन ओपन का खिताब, तिएन चेन को दी मात - केंटो मोमोटा
केंटो मोमोटा ने चोउ तिएन चेन को हराकर आज चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया. ये केंटो का इस साल का 10वां खिताब है.
![केंटो मोमोटा ने जीता चीन ओपन का खिताब, तिएन चेन को दी मात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5020742-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
केंटो
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- वॉर्नर की बेटी ने क्यों कहा 'मैं हूं विराट कोहली', देखें Video
25 वर्षीय मोमोटा ने इस जीत के साथ ही चेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-3 का कर लिया है. मोमोटा ने इस साल सितंबर में कोरिया ओपन में चेन को मात दी थी.
Last Updated : Nov 10, 2019, 8:56 PM IST