ओडेंस : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा और चौथी सीड साइपे की ताई जू यिंग ने रविवार को डेनमार्क ओपन में क्रमश: पुरूष और महिला व्रग के एकल खिताब जीत लिए.
टॉप सीड मोमोटा ने पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग को 44 मिनट में 21-14,21-12 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया है.
DENAMRK OPEN : जापान के केंटो मोमोटा ने चेन लोंग को हराकर जीता खिताब
जापान के केंटो मोमोटा ने चेन लोंग को हराकर डेममार्क ओपन का एकल खिताब अपने नाम किया है.
CHAMP
ये भी पढ़े- चीन की पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुई रुई ने लिया संन्यास
महिला वर्ग में पूर्व नंबर एक जू यिंग ने तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को 40 मिनट तक चले मैच में 21-17,21-14 से हराकर जापान को डबल बनाने से रोक दिया.
इंडोनेशिया ने मिश्रित युगल और पुरूष युगल के खिताब जीते जबकि कोरिया ने महिला युगल का खिताब जीता है.