टोक्यो: विश्व के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा 13 जनवरी को कार क्रैश में चोटिल हो गए थे. मलेशिया मं हुए इस एक्सिडेंट के बाद अब उनकी दाईं आंख में हुए सॉकेट फ्रैक्चर का ऑपरेशन होगा.
बैडमिंटन चैंपियन केंटो मोमोटा की वापसी टली, तीन महीनों का मिला आराम - Kento Momota
13 जनवरी को एक्सिडेंट के कारण केंटों मोमोटा की नाक पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने कहा है कि उनका ऑपरेशन होगा और उसके तीन महीने बाद ही वे वापसी कर सकेंगे.
Kento Momota
यह भी पढ़ें- जीत के बावजूद न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, स्लो ओवर रेट के लिए देना होगा जुर्माना
आपको बता दें कि 25 वर्षीय मोमोटा ने आखिरी टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स 2020 खेला था. उसमें उन्होंने भारत के दो खिलाड़ियों को करारी शिकस्त दी थी. उन्होंने पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय को हराया था.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:29 PM IST