दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्वाला ने बबीता से अपना बयान वापस लेने को कहा

ज्वाला गुट्टी ने ट्वीट कर बबीता के बयान की आलोचना की है.

gutta
gutta

By

Published : Apr 18, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने रेसलर से राजनेता बनी बबीता फोगाट से भारत में कोरोनावायरस को फैलाने को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने को कहा है. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला ने कहा, "माफ करें बबीता, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह वायरस जाति या धर्म को देखता है. मैं आपसे अपना बयान वापस लेने का अनुरोध करती हूं. "

उन्होंने कहा, "हम लोग खिलाड़ी हैं और हम उस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जोकि धर्मनिरपेक्ष और बहुत ही सुंदर है. जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं और हमारी जीत उनकी जीत है."

पूर्व महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना. हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तांहमारा.." बबीता ने हाल में अपने एक ट्वीट में कहा था कि कोरोनावायरस से ज्यादा चिंता तो भारत के 'अज्ञानी जमाती' बने हुए हैं. इस ट्वीट के बाद वह ट्रोल्स होना शुरू हो गई थी. बाद में बबीता ने खुद का बचाव करते हुए कहा था कि उनका यह ट्वीट उन लोगों के लिए हैं, जो डॉक्टरों और पुलिस पर हमला कर रहे हैं और कोरोनावायरस फैला रहे हैं.

इसी बीच मुद्दों पर खुल कर बोलने वाली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर और उनके बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल, स्‍वरा ने कुछ आंकड़े शेयर करके बबीता से उस पर टिप्‍पणी करने को कहा जिसके बाद बबीता ने उसी तरह से स्‍वरा को जवाब दिया.

आपको बता दें कि बबीता ने कुछ दिन पहले जमातियों पर विवादित टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर धमकियां और गालियां मिलने लगीं. इसके बाद शुक्रवार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और धमकी देने वाले लोगों को चेतावनी दी जिसके बाद मामला और बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details