नई दिल्ली : पूर्व भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने रेसलर से राजनेता बनी बबीता फोगाट से भारत में कोरोनावायरस को फैलाने को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने को कहा है. 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला ने कहा, "माफ करें बबीता, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि यह वायरस जाति या धर्म को देखता है. मैं आपसे अपना बयान वापस लेने का अनुरोध करती हूं. "
उन्होंने कहा, "हम लोग खिलाड़ी हैं और हम उस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जोकि धर्मनिरपेक्ष और बहुत ही सुंदर है. जब हम जीतते हैं तो ये भी खुशियां मनाते हैं और हमारी जीत उनकी जीत है."
ज्वाला ने बबीता से अपना बयान वापस लेने को कहा - ज्वाला गुट्टा
ज्वाला गुट्टी ने ट्वीट कर बबीता के बयान की आलोचना की है.
इसी बीच मुद्दों पर खुल कर बोलने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल, स्वरा ने कुछ आंकड़े शेयर करके बबीता से उस पर टिप्पणी करने को कहा जिसके बाद बबीता ने उसी तरह से स्वरा को जवाब दिया.
आपको बता दें कि बबीता ने कुछ दिन पहले जमातियों पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां और गालियां मिलने लगीं. इसके बाद शुक्रवार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और धमकी देने वाले लोगों को चेतावनी दी जिसके बाद मामला और बढ़ गया.