दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार शटलर केंटो मोमोटा दोबारा हुए फिट, सड़क दुर्घटना में हुए थे चोटिल

केंटो मोमोटा ने शुक्रवार को बताया है कि वे आंख की चोट से उभर चुके हैं और अब वे बिलकुल ठीक हैं.

केंटो मोमोटा
केंटो मोमोटा

By

Published : Jun 27, 2020, 8:19 AM IST

टोक्यो : जापान के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने शुक्रवार को कहा है कि आंख में लगी चोट से उभर चुके हैं. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में उनका कार एक्सिडेंट हुआ था जिसके बाद फरवरी में उनके आंख का ऑपरेशन हुआ था. अब उन्होंने मीडिया से कहा,"मैं अब बिना दिक्कत के खेलते हुए अच्छे से देख पा रहा हूं. मैं अभ्यास में अपना 100 प्रतिशत दे पा रहा हूं"

केंटो मोमोटा

गौरतलब है कि 25 वर्षीय शटलर ने मलेशिया ओपन जीता और कुछ घंटों बाद ही जब वे कुआलालंपुर एयरपोर्ट जा रहे थे तब उनका एक्सिडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर का देहांत हो गया था. मोमोटा ने कहा, "टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मुझे हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा."

कोरोनावायरस के कराण ओलंपिक खेल इस साल न हो कर अगले साल 23 जुलाई से शुरू होंगे, लेकिन वे फिर भी टोक्यो ओलंपिक 2020 ही कहलाएंगे. 2016 रियो ओलंपिक में भी मोमोटा को हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. इसके पीछे का कारण उनके गैरकानूनी कसीनो में पाए जाने के कारण सस्पेंड होना था.

केंटो मोमोटा

यह भी पढ़ें- रॉय कृष्ण का अनुबंध बढ़ा, अगले साल तक ATK-मोहन बागान के लिए खेलेंगे

उन्होंने कहा, "सर्जरी के बाद मेरे पास केवल छह महीने थे. मेरे पास आराम करने का वक्त भी नहीं था. मैं हर दिन ट्रेनिंग कर रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details