दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोपीचंद के हितों के टकराव की जांच होनी चाहिए- ज्वाला गुट्टा - ज्वाला गुट्टा

ज्वाला गुट्टा ने पुलेला गोपीचंद पर सवाल उठाते हुए कहा, 2006 के बाद राष्ट्रीय शिविर का आयोजन सिर्फ गोपीचंद अकादमी में होता है. ये सही नहीं है. शिविर का आयोजन सिर्फ हैदराबाद में ही क्यों?'

Jwala Gutta
Jwala Gutta

By

Published : Dec 11, 2019, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को यहां उनसे जुड़े हितों के टकराव के मुद्दे की जांच की मांग की.

ज्वाला ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, 'वे (गोपीचंद) मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता है. उनकी अपनी अकादमी है, जिला संघ के अध्यक्ष, तेलंगाना संघ के सचिव, खेलों इंडिया का हिस्सा, पीबीएल का हिस्सा, गोस्पोर्ट्स में भागीदार हैं. ये सारी चीजें कागजों पर उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर हितों के टकराव का मुद्दा है तो सवाल करिए.'

साइना नेहवाल और पी वी सिंधु के साथ पुलेला गोपिचंद

ज्वाला ने राष्ट्रीय शिविर का आयोजन सिर्फ गोपीचंद अकादमी में कराने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'पहले मैंने बेंगलुरु, जालंधर जैसी कई जगहों पर शिविर में हिस्सा लिया लेकिन 2006 के बाद ये सिर्फ हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी में होता है. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं क्योंकि मैं वहीं रहती हूं. लेकिन ये सही नहीं है. शिविर का आयोजन सिर्फ हैदराबाद में ही क्यों?'

ये भी पढ़े- South Asian Games: भारत ने रिकॉर्ड पदकों के साथ किया अभियान का समापन

उन्होंने पूछा, 'बताइए कि भारतीय टीम में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं जिसका संबंध तेलंगाना से नहीं है? क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों में भारत में एक भी गैर तेलुगु खिलाड़ी नहीं निकल पाया, अब ये स्थिति है कि जो खिलाड़ी तेलंगाना के नहीं है वे भी तेलंगाना राज्य के लिए खेल रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details