दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कल से शुरू होगा इंडोनेशिया ओपन, सिंधू-श्रीकांत ने कसी कमर - pv sindhu

पांचवीं वरीय भारतीय सिंधू अपने इंडोनेशिया ओपन अभियान की शुरुआत बुधवार को जापान की अया ओहोरी के खिलाफ करेंगी. क्वार्टर फाइनल में हालांकि सिंधू का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकता है.

pv

By

Published : Jul 16, 2019, 2:12 PM IST

जकार्ता : एक महीने के ब्रेक के बाद तरोताजा महसूस कर रही ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 1250000 डालर इनामी इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी.

पीवी सिंधू मौजूदा सत्र में खिताब के सूखे को भी खत्म करने की कोशिश करेंगी. ये भारतीय खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कोई खिताब नहीं जीत पाई है.

सिंधू मौजूदा सत्र के छह टूर्नामेंटों में एक बार भी महिला एकल के फाइनल में नहीं पहुंची जबकि सिर्फ दो बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई.

पांचवीं वरीय भारतीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को जापान की अया ओहोरी के खिलाफ करेंगी. क्वार्टर फाइनल में हालांकि सिंधू का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकता है.

मलेशिया मास्टर्स के साथ इस साल खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल कई चोटों से जूझ रही हैं और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी.

किदांबी श्रीकांत
पुरुष एकल में दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ अपनी फार्म और फिटनेस को परखेंगे. श्रीकांत को सुदिरमन कम से पहले घुटने में चोट लग गई थी..श्रीकांत इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और इस टूर्नामेंट में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जहां 2017 में उन्होंने खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें- 'आगामी तीन टूर्नामेंट्स में बेहतर नतीजों की उम्मीद'

स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचे बी साई प्रणीत को पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट का सामना करना है जबकि एचएस प्रणय के सामने चीन के दूसरे वरीय शी युकी की कड़ी चुनौती है.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी का सामना पहले दौर में विवियन हू और याप चेंग वेन की मलेशिया की जोड़ी से होगा जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन की मलेशिया की जोड़ी से भिड़ना है.

प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की की मिश्रित युगल जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत रोबिन टेबलिंग और सेलेना पिएक की नीदरलैंड की जोड़ी के खिलाफ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details