जकार्ता:ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल मंगलवार से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में एक दूसरे के आमने सामने हो सकते हैं.
विश्व चैम्पियन सिंधु और गत चैंपियन साइना ने सत्र के पहले टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन दोनों का सफर क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हार से समाप्त हुआ.
भारत की दोनों शीर्ष महिला खिलाड़ियों को अगर यहां खिताब जीतना है जो अपने प्रदर्शन में और सुधार करना होगा.
मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में सिंधु को ताई जु यिंग जबकि साइना को स्पेन की ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से पराजय का सामना करना पड़ा था.
दोनों को जीतने होंगे पहले मुकाबले
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु जापान की आया ओहोरि के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी. सिंधु ने पिछले सप्ताह ओहिरि को दूसरे दौर के मुकाबले में हराया था.
सानिया का सामना भी एक जापानी खिलाड़ी से होगा. शुरूआती दौर में उन्हें सायाका ताकाहाशी की चुनौती से पार पाना होगा.
दोनों भारतीय खिलाड़ियों के पहले मुकाबले में जीतने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो दूसरे दौरे में दोनों एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों के बीच ये पांचवां मुकाबला होगा जहां जीत हार में साइना का पलड़ा 3-1 से भारी है.
सिंधु ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मैचों में कई बार साइना को हराया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वे अपनी सीनियर प्रतिद्वंद्वी के सामने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं.