दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हारे किदाम्बी श्रीकांत - श्रीकांत

पहले ही दौर से हारकर बाहर हुए किदाम्बी श्रीकांत वहीं प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले राउंड से बाहर हुई.

Kidambi Srikant
Kidambi Srikant

By

Published : Jan 15, 2020, 1:45 PM IST

जकार्ता: भारत के किदाम्बी श्रीकांत को बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इंडोनेशिया के ही शेशर हिरेन रुहस्तावितो ने पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में भारतीय खिलाड़ी को मात दी. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने ये मैच 18-21, 21-12, 21-14 से जीता, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा.

एन सिक्की रेड्डी

दूसरे दौर में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे, जिन्होंने पहले दौर में चीन के दिग्गज लिन डैन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया.

पुरुष एकल वर्ग के अलावा भारत को मिश्रित युगल वर्ग में भी हार मिली. यहां प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया.

अब इसके आगे भारत के प्रतिनिध्तव की जिम्मेदारी बाकि के खिलाड़ियों के हाथ में रहेगी.

जिसमें आज पुरूष एकल में सौरभ वर्मा, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, प्रणय, बी साई प्रणीत होंगे वहीं महिला एकल में साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, पुरुष युगल में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के नाम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details