सुझोउ : चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने मकाऊ चीन, और मंगोलिया को मात दे 5-0 के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया. 21 जुलाई को भारत और कोरिया का मुकाबला होना है और इस मैच से पहले स्थान की टीम का पता चलेगा. मेइसनाम ने 22 मिनट में माकाऊ चीन के ली रुई हुआन को 21-5, 21-7 से आसान मात देते हुए भारत के खाते में जीत डाली दी. वहीं महिला वर्ग में मालविका ने पुई ची वा को 21-17, 21-17 से परास्त कर जीत हासिल की.
पुरुष युगल वर्ग में ईशान भटनागर और विष्णु वर्धन ने सिर्फ 19 मिनट में एनजी का सेंग और पुई ची चोन की जोड़ी को 21-9, 21-19 से हरा भारत के खाते में एक और जीत डाली. महिला युगल में ट्रेसा जोली और तनिशा क्रास्टो ने 21-6, 21-12 से पुई ची वा और वोंग चेंग वा की जोड़ी को मात दी.