दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में भारत ने की विजयी शुरुआत - एशियन जूनियर चैम्पियनशिप

मेइसनाम मेइराबा और मालविका बानसोद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिला ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.

Badminton

By

Published : Jul 20, 2019, 11:06 PM IST

सुझोउ : चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने मकाऊ चीन, और मंगोलिया को मात दे 5-0 के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया. 21 जुलाई को भारत और कोरिया का मुकाबला होना है और इस मैच से पहले स्थान की टीम का पता चलेगा. मेइसनाम ने 22 मिनट में माकाऊ चीन के ली रुई हुआन को 21-5, 21-7 से आसान मात देते हुए भारत के खाते में जीत डाली दी. वहीं महिला वर्ग में मालविका ने पुई ची वा को 21-17, 21-17 से परास्त कर जीत हासिल की.

पुरुष युगल वर्ग में ईशान भटनागर और विष्णु वर्धन ने सिर्फ 19 मिनट में एनजी का सेंग और पुई ची चोन की जोड़ी को 21-9, 21-19 से हरा भारत के खाते में एक और जीत डाली. महिला युगल में ट्रेसा जोली और तनिशा क्रास्टो ने 21-6, 21-12 से पुई ची वा और वोंग चेंग वा की जोड़ी को मात दी.

बैडमिंटन : फेई को हराकर सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची

मिश्रित युगल में डिंग्कु सिंह कोंथोउजाम और रितिका ठाकेर को लियोंग चोंग और वोंग चेंग वा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय जोड़ी 21-17, 21-15 से जीत हासिल करने में सफल रही. इससे पहले, भारत ने मंगोलिया को मात दे बेहतरीन शुरुआत की थी. मालविका ने खेरलेन डार्खनबाटर को 21-2, 21-5 से परास्त किया तो वहीं सतीष कुमार ने सुमैरायसेन एंखबात को पुरुष एकल में 21-10, 21-6 से हराया.

युगल वर्ग में ईशान और पांजाल ने सुमैरायसेन और सांचिरचाव को 21-19, 21-6 से पटका. क्रास्टो और जॉली ने खेरलेन और मुंखनार लखावासुरेन को 21-2, 21-2 से हराया. मिश्रित युगल में कोनथाउजाम और ठाकेर ने सांचिरजाव तथा मुंखनार को 21-8, 21-4 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details