नई दिल्ली : बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 16 फरवरी तक फिलीपींस में होना है. पुरुष टीम हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलेगी और रविवार को मनीला, फिलीपींस के लिए रवाना होगी जहां ये टूर्नामेंट खेला जाना है. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
अजय कुमार सिंघानिया ने दिया बयान
अजय ने बयान में कहा, "कोरोनावायरस के कारण फैली खतरनाक स्थिति के चलते महिला टीम ने 11 से 16 फरवरी 2020 के बीच फिलीपींस के मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है."
कोरोनावायरस से प्रभावित हुए खेलों की सूची
पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई है
बयान के मुताबिक, "बीएआई ने बैडमिटन एशिया (बीए) से स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बात की. बीए से आश्वासन मिलने के बाद बीएआई ने इस पर भारतीय टीम से बात की. पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई है जबकि माता-पिता और खिलाड़ियों की चिंता के कारण महिला टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है. पुरुष टीम नौ फरवरी (रविवार) को मनीला के लिए रवाना होगी."
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम का आगामी चीन दौरा कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है. भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनजर 14 से 25 मार्च तक चीन दौरा करना था.
भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, "कोरोनावायरस के कारण हम चीन नहीं जा रहे हैं. अब हमारे कोच हॉकी इंडिया के साथ मिलकर नई टीम की तलाश कर रहे हैं."
कोरोनावायरस का असर
चीन में तेजी से फैल रहे नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 31,161 हो गई है. चीनी प्रशासन ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 3,143 नए मामलों और 73 मौतों की जानकारी मिली है.