दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीन बैडमिंटन खिलाड़ी दोबारा हुए परीक्षण में पाए गए निगेटिव, ऑल इंग्लैंड में भाग लेने को तैयार भारतीय दल

भारतीय बैडमिंटन दल को ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए मंजूरी मिल गई है क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले विश्व बैमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा बुधवार को हुई जांच में निगेटिव आए हैं.

All England
All England

By

Published : Mar 17, 2021, 5:06 PM IST

बर्मिंघम: तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ मंगलवार को जांच में पॉजिटिव आये थे जबकि कुछ अन्य अपने अनिर्णीत नमूनों के नतीजों का इंतजार कर रहे थे जिससे खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले जरूरी अभ्यास नहीं कर पाए.

भारत के दानिश विदेशी कोच माथियास बो ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट में लिखा, ''टीम में किसी का भी परीक्षण पॉजिटिव नहीं है। हम आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं.'' बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने बुधवार को टीम मैनजरों को लिखे एक ईमेल में भी सूचित किया कि ''दोबारा परीक्षण में टीम के सभी सदस्य नेगेटिव आए हैं.''

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप

इसमें ये भी कहा गया, ''पॉजिटिव और अनिर्णीत परीक्षणों की उम्मीद से अधिक संख्या को देखते हुए इंग्लैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परीक्षण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मश्विरे के बाद जांच और प्रयोगशाला प्रक्रिया की पूरी जांच की गई.''

इसके अनुसार, ''इस जांच की प्रक्रिया के दौरान बैडमिंटन इंग्लैंड द्वारा पेश किये परीक्षणों के सटीक होने पर भी काफी संदेह उठाये गये जिसके कारण दोबारा से परीक्षण कराना ही उचित समझा गया। दोबारा परीक्षण और जांच के बाद के नतीजों को ही इस्तेमाल किया जाएगा.''

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: मैंने थाईलैंड ओपन में अपनी गलतियों से सीखा है, खुश हूं कि दमदार वापसी कर सकी - पीवी सिंधु

इससे पहले बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने कोविड-19 परीक्षण के इतनी संख्या में अनिर्णीत नतीजों को देखकर टूर्नामेंट को शुरू में होने में कुछ घंटे की देरी करने का फैसला किया. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारूपल्ली कश्यप टूर्नामेंट के शुरू होने से 24 घंटे पहले संदेह में थे क्योंकि कश्यप की कोविड-19 जांच ‘अनिर्णीत’ ( पेंडिंग टेस्ट) थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details