हांग कांग: भारतीय शटलर सायना नेहवाल और समीर वर्मा बुधवार को अपने -अपने मुकाबले हारकर हांगकांग ओपन सुपर 500 के पहले दौर से ही बाहर हो गई हैं. वर्ल्ड नंबर-9 सायना को चीन की काइ यान यान ने सिर्फ 30 मिनट में हराकर पहले ही राउंड से बाहर कर दिया.
सायना को सीधे गेम में हराया
सायना को चीनी खिलाड़ी काइ यान यान ने सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हरा दिया. इससे पहले यान यान ने चीन ओपन में सायना को सीधे गेम में 21-9, 21-12 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.
इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाली साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में से पांचवीं बार पहले दौर से बाहर हुई है. दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 1 -21, 21-13, 8-21 से हार गए. यह पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है.
आज के ही दिन रोहित ने दुनिया को दिखाया था अपना असली रूप, बनाया था दूसरा दोहरा शतक
साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलेंगे.