दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : आसान जीत के साथ सिंधु स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची - स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट

विश्व चैंपियन और दूसरी सीड पीवी सिंधु जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

Indian shuttler P V Sindhu
Indian shuttler P V Sindhu

By

Published : Mar 4, 2021, 5:56 PM IST

बासेल: 2019 में इसी स्थान पर विश्व चैम्पियन का ताज हासिल करने वाली दूसरी सीड सिंधु ने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की आईिरस वांग को आसानी से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई.

ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में वांग को 21-13, 21-14 से पराजित किया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु का वर्ल्ड नंबर-40 वांग के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था.

विश्व चैंपियन और दूसरी सीड पीवी सिंधु

क्वार्टर फाइनल में अब तक सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-11 और पांचवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुं गफान से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 11-1 का बेहद शानदार रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- Swiss Open: अजय जयराम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

इससे पहले, सिंधु ने अपने पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया था. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details