पेरिस :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है.
विश्व चैम्पियन पी.वी. सिंधु का मुकाबला मिशेल ली से होगा जबकि पुरुषों में पूर्व विजेता किदाम्बी श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर-2 चीनी ताइपे के चाऊ टिन चेन के सामने पहले राउंड में कोर्ट पर उतरना होगा. श्रीकांत ने 2017 में ये खिताब जीता था.
पारुपल्ली कश्यप का सामना हांगकांग के एनजी का लोंग अंगुस से होगा. कश्यप को हाल ही में विश्व रैंकिंग में फायदा हुआ है और वे अब 25वें नंबर पर आ गए हैं.
समीर वर्मा जापान के केंटो निशिमोटो से भिड़ेंगे. एच. एस. प्रणॉय का सामना पूर्व विश्व विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा.
महिलाओं में सायना नेहवाल का सामना हांगकांग की चेयुंग एनगान यी से होगा.