दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 का परीक्षण नेगेटिव आने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी - Subhankar Dey

लक्ष्य सेन, अजय जयराम, शुभंकर डे और फिजियो अभिषेक वाघ दूसरे कोरोना वायरस टेस्ट में भी नेगेटिव आ गए जिसके बाद उन्होंने फ्रैंकफर्ट से भारत के लिए उड़ान भर ली.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

By

Published : Nov 3, 2020, 11:55 AM IST

नई दिल्ली : जर्मनी में फंसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस के दूसरे परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट गए.

भारतीय दल का जर्मन स्वास्थ्य विभाग ने एक नवंबर को दूसरा परीक्षण किया था. इस दल में लक्ष्य सेन सहित तीन शटलर शामिल थे. मौजूदा चैंपियन लक्ष्य को अपने पिता और कोच डी के सेन के वायरस के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद सारब्रूकेन में सारलॉरलक्स ओपन से हटना पड़ा था.

लक्ष्य सेन

विश्व के पूर्व नंबर 13 अजय जयराम और 2018 के विजेता शुभंकर डे को भी इस सुपर 100 टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा तथा सीनियर सेन के संपर्क में आने के कारण उन्हें भी पृथकवास पर रख दिया गया था.

लक्ष्य, जयराम, शुभंकर और फिजियो अभिषेक वाघ को टूर्नामेंट से पहले नेगेटिव पाया गया था.

अजय जयराम

लक्ष्य, उनके पिता और फिजियो बेंगलुरू पहुंचे जबकि शुभंकर और जयराम ने फ्रैंकफर्ट से दिल्ली की उड़ान पकड़ी.

डी के सेन ने कहा, "हम सुबह पांच बजे बेंगलुरू में अपने घर पहुंच गए. हम सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मेरा परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद हम पृथकवास पर थे. जर्मन अधिकारियों ने एक नवंबर को हम पांचों का दूसरा परीक्षण किया और सौभाग्य से परिणाम नेगेटिव आया और हम तुरंत ही स्वदेश लौट गए."

शुभंकर डे

डी के सेन को छह नवंबर तक अलग थलग रहने के लिए कहा गया है जबकि बाकी को नौ नवंबर तक पृथकवास पर रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details