अलमेरे :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को डच ओपन पुरुष एकल के फाइनल में जापान के युसुके ओनोडेरा को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में अपना पहला खिताब जीता.
विश्व रैंकिंग में 72वें स्थान पर काबिज 18 साल के इस खिलाड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 63 मिनट तक चले मुकाबले को 15-21 21-14 21-15 से अपने नाम किया.
डच ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट है. पहले गेम के शुरूआत से ही विश्व रैंकिंग में 160वें स्थान पर काबिज ओनोडेरा ने लक्ष्य पर बढ़त कायम कर ली.
भारत के लक्ष्य ने जीता डच ओपन का एकल खिताब - indian badminton news
भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के युसुके ओनोडेरा को फाइनल में हराकर डच ओपन पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है.
ये भी पढ़े- वीजा की प्रकिया शुरू, उम्मीद है समय पर मिल जाएगा : सायना नेहवाल
लक्ष्य और ओनोडेरा के बीच दूसरा गेम बराबरी के मुकाबले के साथ शुरू हुआ लेकिन लक्ष्य ने 8-5 की बढ़त कायम करने के बाद उसे 12-8 और फिर 18-11 में बदलने के बाद आसानी से गेम जीत कर स्कोर को 1-1 से बराबर किया.
निर्णायक गेम में लक्ष्य स्पष्ट योजना के साथ कोर्ट में उतरे और आपने विरोधी खिलाड़ी पर बढ़त बनाने में कामयाब रहे.
उन्होंने 9-4 की बड़ी बढ़त हासिल की लेकिन ब्रेक के समय उनकी बढ़त 11-8 की रह गई. ब्रेक के बाद उन्होंने जापान के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. लक्ष्य ने इस साल बेल्जियम ओपन का खिताब जीता था जबकि पोलिश ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. वे
एशियाई जूनियर चैम्पिशिप का खिताब हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने युवा ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है.