दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय युगल बैडमिंटन कोच ने BFI को लताड़ा, कहा - क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है?

दो बार के विश्व चैंपियन केंटो मोमोता सहित 40 शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) इस साल सितंबर में फिनलैंड में सुदीरमन कप से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के दौरान चोटिल हुए हैं.

Indian badminton doubles coach slams BFI, says do you care about players
Indian badminton doubles coach slams BFI, says do you care about players

By

Published : Dec 3, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय युगल टीम के पूर्व कोच मैथियास बो ने बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिये विश्व बैडमिंटन महासंघ (BFI) की कड़ी आलोचना की जिसमें लगातार टूर्नामेंट खेलने के कारण खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं.

दो बार के विश्व चैंपियन केंटो मोमोता सहित 40 शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) इस साल सितंबर में फिनलैंड में सुदीरमन कप से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के दौरान चोटिल हुए हैं.

पिछले 10 सप्ताह में आठ टूर्नामेंट हुए जिसमें सुदीरमन कप, थामस और उबेर कप तथा पांच विश्व टूर प्रतियोगिताएं और मौजूदा विश्व टूर फाइनल्स शामिल है.

ये भी पढ़ें- सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

बो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "जो दर्शकों के लिये मनोरंजन का साधन होना चाहिए था वह मजाक बनकर रह गया है. बीडब्ल्यूएफ आपने खिलाड़ियों को लगातार तीन महीने तक टूर्नामेंट में खिलाकर और क्या किया."

उन्होंने कहा, "क्या आपको खिलाड़ियों की परवाह है. कतई नहीं. कभी इतने खिलाड़ी चोटिल नहीं हुए और कभी खेल का स्तर इतना नीचे नहीं गिरा."

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप शुरु हो चुकी है वहीं खिलाड़ियों में इंजरी की शिकायत बढ़ गई है इस सबके बावजूद बीएफआई ने कोई मजबूत कदम नहीं उठाए हैं जो एक संस्था होने के नाते जरूरी थे. बीएफआई के द्वारा व्यस्त शेड्यूल के चलते खिलाड़ियों इंजरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details