हैदराबाद :भारतीय बैंडमिंटन डबल्स के कोच फ्लैंडे लिंपेले ने भरोसा जताया है कि शटलर्स सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक 2020 जीत में पदक हासिल कर सकते हैं. हालांकि कोच ने उनकी कमियों के बारे में भी बात की और कहा कि इस जोड़ी को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना पड़ेगा.
ओलंपिक में मेडल जीतना है तो सात्विक-चिराग को अपने डिफेंस और स्थिरता पर काम करना चाहिए : कोच - चिराग शेट्टी
शटलर्स सात्विक और चिराग के लिए ये साल बेहतरीन रहा. इस जोड़ी ने सुपर 500 टाइटल थाईलैंड ओपन जीता था और फ्रेंच ओपन में रनर-अप रहे थे.
Satwik and Chirag
यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गागुली के 4 देशों के 'सुपर सीरीज' का आइडिया आया पसंद
कोच ने आगे कहा,"उनका ऑफेंस अच्छा है लेकिन उनको डिफेंस ज्यादा अच्छा नहीं है. इनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव है और ओलंपिक दूर नहीं है, इसलिए अब उनको अपने डिफेंस पर काम करना चाहिए. जब उनको ज्यादा अनुभव हो जाएगा, तब वे अंतरराष्ट्रीय जोड़ियों के खिलाफ अच्छा खेलेंगे."