पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : भारत ने जीते कुल 12 पदक - प्रमोद भगत
भारत ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित 12 पदक जीते हैं. स्वर्ण पदक प्रमोद भगत, मानसी जोशी और भगत और मनोज सरकार के नाम रहा.
Para World Badminton Championship
बासेल (स्विट्जरलैंड) : दुनिया के नंबर-1 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के प्रमोद भगत ने इंग्लैंड के डेनियल बाथेल को हराकर बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में रविवार को पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग का खिताब जीत लिया. इस चैम्पियनशिप में भगत का ये दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने पुरुष युगल एसएल 3-4 का खिताब भी जीता था.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:52 AM IST