कनाडा ओपन में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत और एच. एस. प्रणॉय का लक्ष्य मंगलवार से यहां शुरू होने जा रहे कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का होगा. 75000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में कई शीर्ष पुरुष खिलाड़ी खिताब के लिए जोर आजमाईश करेंगे.
canada open
कैलगेरी :पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. प्रणीत को इस साल मार्च में स्विस ओपन सुपर-300 के फाइनल में चीन के शि युकी से हार का सामना करना पड़ा था.
प्रणीत को पहले राउंड में बाई मिली है और वह अमेरिका के निकोलस रोबर्ट हेंसन और चीन के सुन फेई जियांग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.