दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जापान से हारकर भारत विश्व जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा से बाहर - India inbwf world junior mixed team event

विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत को जापान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. जापान के खिलाफ खेले गए मैच में इशान भटनागर और तनीशा कास्ट्रो की मिश्रित युगल जोड़ी ने जीत दर्ज की भारत को विजयी शुरुआत दी. इसके बाद हालांकि अपने सभी मुकाबले हार गई.

BADMINTON

By

Published : Oct 2, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:11 PM IST

कजान (रूस): भारत को यहां जारी विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को ग्रुप-ई के अपने चौथे मैच में जापान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. चैंपियनशिप में भारत की ये पहली हार है. भारतीय टीम ने इससे पहले लगातार तीन मैच जीते थे. टीम ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 4-1 से, आर्मेनिया को 5-0 से और ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था.

जापान के खिलाफ खेले गए मैच में इशान भटनागर और तनीशा कास्ट्रो की मिश्रित युगल जोड़ी ने जीत दर्ज की भारत को विजयी शुरुआत दी. भटनागर और कास्ट्रो की जोड़ी ने पहले मुकाबले में काकेरु कुमारगाई और एटसुमी मियाजाकी को 33 मिनट में 21-18, 21-18 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

जापान से भारत को हराया

भारतीय टीम इसके बाद हालांकि अपने सभी मुकाबले हार गई. महिला एकल में तसनीम मीर को जापान की रिको गुंजी के खिलाफ 28 मिनट में 9-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

तीसरे मुकाबले में मीराबा लुवांग को पुरुष एकल में ताकुमा कावामोटो के हाथों एक घंटे चार मिनट में 17-21 21-17 21-23 से पराजय झेलनी पड़ी. चौथा मुकाबला महिला युगल वर्ग का मुकाबला था, जिसमें ट्रीशा जॉली और वर्षिनी विश्वनाथ श्री को काहो ओसावा और हिनाता सुजुकी की जोड़ी से 36 मिनट में 12-21 22-24 से हार का सामना करना पड़ा.

विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप

पांचवां और अंतिम मुकाबला पुरुष युगल वर्ग का था. इसमें मंजीत सिंह ख्वाइराकपम और डिंगकू सिंह की जोड़ी को योशिफुमी फुजीसावा और काकेरु कुमागी की जोड़ी से 26 मिनट में 16-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details