नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शनिवार को जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन से होगा.
इंडिया ओपन: फाइनल में एक्सेल्सन से भिड़ेंगे श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप की हार - किदांबी श्रीकांत
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं सेमीफाइनल में पारुपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा है.
सेमीफाइनल में तीसरी सीड श्रीकांत ने चीन के हुआंग युक्सियांग को 16-21, 21-14, 21-19 से मात दी. चीन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ श्रीकांत की शुरुआत दमदार नहीं रही और उन्हें पहला गेम गंवाना पड़ा. हालांकि, वह वापसी करने में कामयाब रहे और एक घंटा चार मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की.
दूसरी ओर, एक्सेल्सन ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन भारत के पारुपल्ली कश्यप को सीधे गेमों में 21-11, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 43 मिनट तक चला.