दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : सिंधु, श्रीकांत और कश्यप सेमीफाइनल में, इन खिलाड़ियों से होगी भिंड़त

पूर्व चैम्पियन पी.वी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप ने शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि एच.एस. प्रणय को हार का सामना करना पड़ा.

PV Sindhu, Srikanth Kidambi, Parupalli Kashyap

By

Published : Mar 30, 2019, 4:32 AM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में जारी टूर्नामेंट में महिला एकल में दूसरी सीड सिंधु ने आठवीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को कड़े संघर्ष में 21-19, 22-20 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा. सिंधु ने 44 मिनट में ये मुकाबला जीता.

सिंधु, श्रीकांत और कश्यप सेमीफाइनल में पहुंचे, देखिए वीडियो.


सेमीफाइनल में सिंधु का सामना तीसरी सीड चीन की हे बिंगजियाओ से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 5-8 का रिकॉर्ड है. बिंगजियाओ ने क्वार्टर फाइनल में छठी सीड अमेरिका की बीवन झांग को 47 मिनट में 21-18, 26-24 से शिकस्त दी.

पुरुष एकल में तीसरी सीड श्रीकांत ने हमवतन बी.साई प्रणीत को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-23, 21-11, 21-19 से मात दी. भारत के दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला. सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चीन के हुआंग युक्सियांग से होगा.

पूर्व चैम्पियन कश्यप सीधे गेम में जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रहे. कश्यप ने चीनी ताइपे के वैंग जू वेई को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 एक्सेलसन का सामना कश्यप से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-2 का करियर रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details