दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Team Championships : दूसरे मैच में मलेशिया से हारी टीम इंडिया, 1-4 में मिली शिकस्त - badminton news

एशियन टीम चैंपियनशिप के अपने दूसरे मैच में भारत ने मलेशिया के हाथों 1-4 से शिकस्त झेली.

Asian Team Championship
Asian Team Championship

By

Published : Feb 13, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:01 AM IST

मनीला :भारत को यहां जारी बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ गुरुवार को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की दो मैचों में यह पहली हार है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में कजाकिस्तान को 4-1 से हराया था. भारतीय टीम एक अंक के साथ तालिका तीन टीमों की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

वहीं, मलेशिया की ये लगातार दूसरी जीत है और वो दो अंकों के साथ पहले नंबर पर है. कजाकिस्तान दो मैचों में दो हार के साथ तीसरे नंबर पर है.

एचएस प्रणय

भारत को दूसरे मुकाबले के पहले मैच में हार मिली. बी. साई प्रणीत पुरुष एकल में मलेशिया के ली जि जिया से 38 मिनट में 18-21, 15-21 से मैच गंवा बैठे.

इसके बाद पुरुष युगल के मुकाबले में एमआर अर्जुन और चिराग शेट्टी की जोड़ी को आरोन चिया शो वू जिक की जोड़ी से 31 मिनट में 18-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

तीसरा मुकाबला किदांबी श्रीकांत और चिएम जुने वेई के बीच खेला गया, जिसमें श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेम में वापसी करते हुए 14-21 21-16 21-19 से मैच जीत लिया.

मलेशिया बनाम भारत

चौथा मैच पुरुष युगल का रहा. इसमें ध्रुव कपिला और लक्ष्य सेन की जोड़ी को ओंग येव सिन और तिओ ये यी की जोड़ी से 27 मिनट में 14-21, 14-21 से मात खानी पड़ी.

यह भी पढ़ें- IPL से पहले रैना ने कहा- धोनी भारत के बेस्ट कप्तान हैं और वो हमारे पास हैं!

भारत पांचवां और अंतिम मुकाबला भी हार गया. भारत के एचएस प्रणॉय को मलेशिया के लीओंग जुन हाओ ने 34 मिनट में 10-21 15-21 से पराजित किया.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details