आरहस (डेनमार्क):भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ताहिती को 5-0 से करारी शिकस्त देकर साल 2010 के बाद पहली बार थामस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. भारत ने दूसरे मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की. इससे पहले उसने रविवार को नीदरलैंड को इसी अंतर से हराया था.
ताहिती पर जीत से भारत का ग्रुप सी में शीर्ष दो में स्थान पक्का हो गया. उसका अगला मुकाबला चीन से होगा. बी साई प्रणीत ने शुरुआती एकल में लुइस ब्यूबोइस पर केवल 23 मिनट में 21-5, 21-6 से जीत दर्ज की. इसके बाद समीर वर्मा ने रेमी रॉसी 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई, यह मैच 41 मिनट तक चला.
यह भी पढ़ें:विश्व कप क्वॉलीफायर में जापान ने आस्ट्रेलिया को हराया
किरण जॉर्ज ने तीसरे पुरुष एकल में इलायस मौब्लांक को केवल 15 मिनट में 21-4 21-2 से करारी शिकस्त देकर भारत को अजेय बढ़त दिलाई.
युगल मुकाबलों में कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन की जोड़ी ने 21 मिनट में 21-8, 21-7 से जीत हासिल की, जबकि दिन के अंतिम मैच में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मौब्लांक और हीवा यवोनेट को 21-5, 21-3 से हराया.
यह भी पढ़ें:Portugal ने लक्जमबर्ग को 5-0 से हराया, Ronaldo ने Hat-Trick गोल दाग बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले साल 2010 में थामस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे इंडोनेशिया से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय महिला टीम भी मंगलवार को स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी.